मौर्य ध्वज एक्सप्रेस
रक्सौल पूर्वी चंपारण- स्थानीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आये दिन अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि तथा आम नागरिकों एवं व्यवसायियों की हो रही हत्याओं पर, कड़ा विरोध जताते हुए 16 जनवरी 2022 को रामगढ़वा के युवा व्यवसायी अजीत कुमार की रक्सौल से घर जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर रुपए लूटने के कारण अनुमंडल क्षेत्र के व्यवसायियों में रोष व्याप्त है।
रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मोतीहारी जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक से अतिशीघ्र उपरोक्त घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ व्यवसायियों के हितार्थ सुझाव एवं चिंतन से भी उपरोक्त पत्र के माध्यम से अवगत कराया। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं का पुनरावृत्ति न हो सकें। जिसकी जानकारी मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें